हिंदी प्रेमियों में हर्ष व्याप्त, दी बधाइयां
गुजरात: विश्व हिंदी परिषद के महासचिव प्रख्यात स्तंभकार एवं लेखक डॉ विपिन कुमार ने अनुराग आनंद को गुजरात के संयुक्त मंत्री मनोनीत किया है। उन्होंने कहा कि अनुराग आनंद का मनोनयन गुजरात के लिए गौरव की बात है। परिषद द्वारा यह आशा व्यक्त कि गई है कि श्री अनुराग आनंद परिषद के मूल उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और भविष्य में हिंदी भाषा को सार्क व अन्य देशों में जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। ज्ञात हो कि परिषद का उद्देश्य हिंदी भाषा विश्व भाषा बने और भारतीय भाषाओं के माध्यम से हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करना है।
डॉ विपिन कुमार, महान स्तंभकार एवं विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव, श्री डीपी मिश्रा, डॉ नंदकिशोर साह, राष्ट्रीय संपर्क समन्वयक एवं शक्तिवीर ने भी श्री अनुराग आनंद को इस बड़े दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विश्व हिंदी परिषद, हिंदी के प्रचार-प्रसार की सेवा में एक वैश्विक संस्था है। अपने उद्देश्यों के प्रति वचनबद्ध है।
विश्व हिंदी परिषद के सऊदी अरब संयोजिका आरती पारीख, नीदरलैंड की संयोजिका डॉ ऋतु शर्मा ननंन पांडेय, कुवैत की संजू जी का संगीता पंखुड़ी, शक्तिवीर सिंह, विक्रमादित्य सिंह, गोविंद चौधरी, संगीता सिंह बनाफर , विनोद कुमार, राघवानंद यादव, राजकुमार सिंह सहित सहित सैकड़ों पत्रकारों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवीओं ने श्री अनुराग आनंद को बहुत सारी बधाईयाँ भेजी है।