ईद और रामनवमी को लेकर धर्मसिंहवा थाने में पीस कमेटी की बैठक, शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

संतकबीरनगर। मंगलवार को धर्मसिंहवा थाना में आगामी ईद और रामनवमी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
थानाध्यक्ष सरोज शर्मा ने सभी से पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाने की अपील की और चेतावनी दी की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका पर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया प्रमुख रूप से एसआई परवेज अहमद खां,कांस्टेबल दीपनारायन शर्मा,धर्मनाथ यादव, सभासद वसी अहमद, सभासद प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन,राजेश तिवारी, सभासद अमरेंद्र राय, अजय प्रजापति,सभासद रमाशंकर दूबे, सुनील वर्मा, सभासद महेश वर्मा, मुजम्मिल हुसैन, सभासद राजेंद्र कन्नौजिया, सभासद वीरेंद्र पाठक , एजाज खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *