अलीगंज।थाना अलीगंज के ग्राम नगला टपुआ निवासी प्रवेश कुमार पुत्र रामभरोसे सिंह ने थाना अलीगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत करते हुए बताया कि राशन डीलर गंगा देवी के पुत्र किशनपाल द्वारा जुलाई माह का राशन वितरण नहीं किया था जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी व पूर्ति निरीक्षक अलीगंज को दिया था जिसकी जाँच की गयी थी। किशनपाल पुत्र रामरूप ने प्रार्थी को अलीगंज नगला पडाव पर आते समय रास्ते में रोका और कहा कि तूने मेरे राशन की शिकायत की है। उक्त शिकायत वापस ले ले नहीं तो तुझको जान से मार दूँगा और हमारे लात घूसों से मारपीट की तभी मौके पर दुकानदारों ने जैसे तैसे बचाया और से वहाँ भाग गया उसके बाद जब प्रार्थी अपने गाँव के पास पहुँचा था तभी उक्त किशनपाल व दो अन्य लोगों ने दुवारा रास्ते में रोक लिया और अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर हमारी कनपटी पर रख दी और कहा कि उक्त शिकायत वापिस ले ले नहीं तो तुझे जान से मार दूँगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश