जमशेदपुर : टाटानगर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। आईआरटीएस क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अभिषेक सिंघल के द्वारा कार्यालय परिसर में झंड़ात्तोलन किया गया। टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक श्री सिंघल , गणतंत्र दिवस समारोह में पत्नी के संग शरीक हुये। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दिये। उन्होंने आजादी के महत्व एवं शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने सबों को राष्ट्र एवं राष्ट्रीय संपत्ति के प्रति संकल्प पूर्वक एवं ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने का सुझाव दिया।
इस दौरान टाटा के स्टेशन निदेशक आर कुमार , एएससी व आरपीएफ, टाटा , मुख्य कार्यालय अधीक्षक , टाटा, स्टेनो से ए.आर.एम., एआरएम, सीएच , टीएनसी कार्यालय, सीवाईएम के कर्मी सहित एसएमआर, सीसीआई, सीआरएस, सीपीएस, सीजीएस, ओसी व आरपीएफ की टीम , नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक , यार्ड स्टाफ, सीसीसी , टाटा समेत मेंस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।