क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाइब्रेंट विलेज का भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया गया जागरुक

आज दिनांक 09.10.2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में मिशन शक्ति फेज 5.0 जागरुकता अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा, श्रीमती हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में प्रभारी थाना को०मुर्तिहा द्वारा थाने की मिशन शक्ति टीम के साथ थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित वाइब्रेन्ट विलेज ग्राम चितलहवा व ग्राम भगड़िया में व्यापक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में महिलाओं/छात्राओ से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना गया तथा उन्हें महिला सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। महिलाओं/छात्राओं से वार्ता करते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं और टोल फ्री नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों की जानकारी:1098 बाल हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन्, 112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 महिला शक्ति हेल्पलाइन, 108 व 102 चिकित्सा सेवा, 1930 साइबर अपराध शिकायत हेल्पलाइन आदि की जानकारी दी गई।

सरकारी योजनाओं की जानकारी:कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री योजना, प्रधानमंत्री उज्जवता योजना आदि।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करते हुए उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि महिला संबंधी किसी भी अपराध की स्थिति में उपरोक्त हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। जनपद बहराइच पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा जागरूकता जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की भावना को और सुदृढ किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!