क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न, 50 से अधिक प्रस्ताव हुए स्वीकृत

अलीगंज। विकास खण्ड अलीगंज में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की आगामी कार्य योजना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ विधायक पुत्र जीतू राठौर सांसद प्रतिनिधि मुन्नालाल राजपूत ब्लॉक प्रमुख रेखा शाक्य द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला एवं दीप प्रचलित कर किया गया। बैठक में समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा आगामी कार्यों के संबंध में प्रस्ताव मांगे गए जहां क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा 50 से अधिक प्रस्ताव ब्लॉक प्रमुख को दिए। जिस पर सभी प्रस्तावों पर ब्लॉक प्रमुख अलीगंज द्वारा स्वीकृत कर लिए गए हैं वहीं बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों ने योजनाओं के बारे में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जानकारी दी और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अपील की।

बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर अशोक रतन शक ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विकासखंड क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है प्रदेश एवं केंद्र की योजनाएं पूर्ण रूप से लागू करने का कार्य भी किया जा रहा है हमारा उद्देश्य है ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य एवं योजनाएं पहुंचे जिससे हर आदमी लाभान्वित हो।
वहीं बैठक के दौरान विधायक पुत्र जीतू राठौर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र पर एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं जनहित में चलाई जा रही हैं जोकि अब ग्राम पंचायतो के हर नागरिक के पास पहुंच रही है।

इस मौके पर एबीएसए सुरेंद्र कुमार अहिरवार, एडियो पंचायत प्रवीण सक्सेना, एडियो आईएसबीई चंद्र पाल, जेई आर ई डी मुकेश कुमार, एपीओ अमरदीप तिवारी उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ रविकांत, डॉक्टर गौरव गंगवार, अनुपम मिश्रा, शाहिद अली, नारायण, दलवीर चौहान, सम्यक शाक्य, दीपक वर्मा पूर्व प्रधान भानु राठौर सहित पंचायत सचिव एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!