कांग्रेस नेता आशीष तिवारी हरियाणा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी के अनुशंसा पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने कांग्रेस नेता आशीष तिवारी को फरीदाबाद एवं पलवल जिले का प्रभारी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
श्री तिवारी ने अपनी नियुक्ति पर संगठन महासचिव के०सी० वेणुगोपाल, प्रभारी दीपक बाबरिया,जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह समेत वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है और उन्होंने कहा कि पार्टी का सिपाही बनकर पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से पार्टी की विचारधारा और संदेश को आम-जनमानस तक पहुंचाने के साथ पार्टी,संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।
तिवारी पूर्व में भी कांग्रेस कमेटी के मोर्चा,संगठनों में प्रदेश स्तरीय पदों में रह चुके हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यों में भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया है।
उनकी इस नियुक्ति पर वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की है।