भोपाल । कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट जनआकांक्षाओ अनुरूप नहीं है ।मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जनमानस से जो वादे किए थे अभी तक पूरे नहीं हुए और नए जुमलों की सूखी बारिश फिर से शुरू हो गई।आशीष तिवारी ने कहा कि कर्ज, क्राइम और करप्शन में लिप्त भाजपा सरकार का कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक उत्थान पर विशेष ध्यान नहीं है ।