इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी- आशीष तिवारी

कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की


कॉंग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने लोकसभा चुनाव उपरांत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद, दिग्विजय सिंह ,कमलनाथ, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु समेत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुनावी गतिविधियों समेत संगठन विस्तार एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की ।

तिवारी ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त तानाशाही, कुशासन और जनसरोकार के विभिन्न मुद्दों को लेकर कॉंग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशन पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी ।

युकां नेता तिवारी ने कहा कि भाजपा की विभाजनकारी विचारधारा आमजनमानस तक पहुंच गई है, अब वह दिन भी दूर नहीं जब सत्ता के अहंकार में मदमस्त लोगों को जनता अपने जनमत के माध्यम से सत्ता से बेदखल करेगी और देश में पूर्ण बहुमत से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *