कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशानुसार कांग्रेस नेता एवं हरियाणा चुनाव में प्रभारी आशीष तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया ।
फ़रीदाबाद,पलवल जिले के पर्यवेक्षक श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता भाजपा सरकार के कुशासन एवं तानाशाही व्यवस्था से त्रस्त है, भाजपा -छल,कपट और धनबल की राजनीति के माध्यम से सर्वोच्च शिखर पर काबिज रहना चाहती है।
तिवारी ने कहा भाजपा हर मोर्चे पर विफल है उनके पास विकास रोजगार, शिक्षा एवं मूलभूत आवश्यकताओं समेत कोई मुद्दा नहीं है इसलिए अपनी विफलता को छुपाने के लिए देश की जनता को धर्म,जाति और मजहब के नाम पर विभाजित कर रही है। तिवारी ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता बहरूपियों से सजग है और कांग्रेस पार्टी की लोकतांत्रिक विचारधारा के साथ हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने हेतु संकल्पित हैं ।
तिवारी के जनसंपर्क के दौरान पार्टी के लोकसभा सहपर्यवेक्षक, मोर्चा,संगठनों के पदाधिकारी समेत स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।