आमजनमानस की आवाज बनकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे – आशीष तिवारी ।

कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

भोपाल। कांग्रेस नेता आशीष तिवारी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, लखन घनघोरिया,जयवर्धन सिंह, समेत दर्जनों विधायकों से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों एवं पार्टी,संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा की।


तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश एवं जिला स्तरीय कार्यकारिणी में युवाओं की हिस्सेदारी एवं आगामी चुनाव में उनकी भूमिका समेत विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा कर उनका दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया ।


उन्होंने कहा हम सभी मिलकर प्रदेश के जनमानस के हितों की रक्षा हेतु भाजपा की सामंतशाही और द्वेष की राजनीति के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगें।
श्री तिवारी पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदों में काम कर चुके हैं और पार्टी ने उन्हें विभिन्न राज्यों में प्रचार-प्रसार का दायित्व भी दिया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *