अलीगंज।
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/गणित प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम संचालित किया जाता है l
उक्त कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु विद्यालय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उच्च प्राथमिक एवं कम्पोज़िट विद्यालयों से बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 11 सर्वश्रेष्ठ बच्चे जिला स्तर हेतु चयनित किए गए l विकास खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, अलीगंज विकास खण्ड डाइट मेंटर शरद यादव, गणित ए0आर0पी प्रवेश कुमार, विज्ञान ए0आर0पी मुरारी बघेल सदस्य, ए0आर0पी रामकुमार पाल, ए0आर0पी योगेश कुमार शर्मा एवं ए0आर0पी इक़बाल अहमद ने संयोजक के रूप सहयोग किया l
क्विज प्रतियोगिता में कायाकल्प प्रभारी सत्यप्रताप राठौर का विशेष सहयोग रहा l उपरोक्त कार्यक्रम में संकुल प्रभारी अशोक तौमर, सुधीर चौहान, राजेश शाक्य, जयवीर सिंह, अशोक शाक्य, सुनील कुमार, गजेंद्र, चरन सिंह, अल्केश आदि प्र0अ0 उपस्थित रहे l। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश