संतकबीरनगर।जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मसिंहवा में बुधवार को सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय के टॉपर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के टॉपर छात्रा सरस्वती, रागिनी, रोशनी, संजना गौड़, आदित्य, रिमझिम गुप्ता, जैनब फातमा, फूल कुमारी, रवि किशन, एकता अग्रहरि को उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कठिन मेहनत धैर्य के साथ पढ़ाई करके आप सभी ने जो अंक प्राप्त किया है इसी तरह आगे भी जुटे रहे मंजिल मिल जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश त्रिपाठी रहे व अध्यक्षता प्रधानाचार्य विनोद कुमार उपाध्याय ने किया इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित अभिभावक मौजूद रहे।