
संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 29 सितंबर को पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद में बालिकाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश गुप्ता और श्रीमती आराधना द्विवेदी ने मंगल दलों के सदस्यों के साथ बालिकाओं को उनके अधिकारों, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सफल बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बालिकाओं के सवालों का निराकरण भी किया गया।
विभाग के अनुसार, यह कार्यक्रम बालिकाओं के हितों और स्वाभिमान को बढ़ावा देने के लिए एक आवश्यक कदम है।