Ayodhya News ग्राम विकास अधिकारी पर लगा धांधली का आरोप, मुख्यमंत्री से हुई शिकायत बिना काम किये निकाला लाखों की धनरासि।

वैभव शुक्ला / नवयुग समाचार

मिल्कीपुर/अयोध्या
मामला अयोध्या जनपद के विकासखंड अमानीगंज अंतर्गत ग्राम सभा विनायकपुर पूरे पांडे निवासी रामकुमार ने ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार गुप्ता के ऊपर सदरा तालाब तथा बन का तारा तालाब का जीर्णोद्धार के नाम पर धांधली का आरोप लगाया है

रामकुमार ने बताया कि ग्राम सभा में सदरा तालाब व वन का तारा तालाब सदरा का जीर्णोद्धार के नाम पर फर्जी तरीके से कागज पर काम दिखाकर धन की निकासी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान तथा जेई द्वारा मिली भगत कर के धन हड़प कर लिया गया है जबकि उक्त दोनों तालाबों में अभी भी पानी भरा हुआ है एवं कोई जीर्णोद्धार नहीं करवाया गया है यह भी बताया कि इसके पूर्व जिलाधिकारी के पोर्टल पर साक्ष्य सहित शिकायत किया था किंतु अभी तक न तो कोई जांच हुई और न ही कोई कार्यवाही उपरोक्त कर्मचारियों के विरुद्ध की गई है शिकायतकर्ता रामकुमार ने मीडिया से मुखतिब होते हुए बताया कि मेरे पास सारे साक्ष्य मौजूद है इसलिए मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *