23 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान:बहराइच में सपा कार्यालय पर अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष डॉ अनवारुल रहमान ख़ान ने कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटकर मनाया जश्न

बहराइच

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने की जेल के बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। इस खुशी में बहराइच स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं और अल्प सांख्यक जिला डॉ अनवारुल रहमान ख़ान आम सभा बुलाकर मिठाई बांटी।

आम सभा में डॉ अनवारुल रहमान ख़ान ने कहा कि आजम खान की रिहाई संविधान की जीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सपा नेता के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए। श्री ख़ान ने कहा कि आजम खान ने अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा के लिए जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। लेकिन उस पर भी बुलडोजर चला दिया गया।

आगे प्रान्तीय सदस्य मौलाना शमी ख़ान कादरी ने कहा कि आजम खान पार्टी की नींव हैं। उनकी रिहाई से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। एम एल सी प्रतिनिधि मेराज ख़ान ने कहा, “आजम खान की रिहाई पार्टी के लिए खुशी का मौका है।इस मौके पर रियासत अली अच्छु भाई इसरार अहमद मुराद बेग विनोद यादव इरशाद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *