कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत खेड़ा मस्त चल बघौली के पिता उप निरीक्षक सोबरन सिंह दोहरे ग्राम खेड़ा मुश्किल बघौली के मूल निवासी हैं उनका पुत्र देशराज दोहरे 39 सी रैंक पास कर बना डिप्टी एसपी उनकी मां का नाम शकुंतला देवी ने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा प्रारंभ कराई आज वही होनहार अपने माता-पिता ना बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया ग्राम प्रधान अरविंद सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए इस नाम रोशन करने वाले देशराज डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्त होने की खबर को सुनते ही खुशी से अपने सैकड़ो साथियों को क्षेत्रीय जानकारी देते हुए मिष्ठान खिलाकर खुशियों का इजहार किया देखो अब देखो हवाएं हमारे ग्राम सभा के होनहार देशराज ने 39 भी रैंक पास कर ग्राम वासियों का ना बल्कि पूरे क्षेत्र वासियों का जनपद जालौन का नाम रोशन कर दिखाया इसके लिए उनके माता-पिता के संस्कारों बस रहना करता हूं कि ऐसे जालौन जिला में होनहार अच्छे पढ़ने वाले छात्रों की यही पहचान होती है