बहराइच 18 /08/2023 मुकेरिया गांव में किसान विनोद मौर्य S/O दिना मौर्य अपने खेतों में कर रहे थे खेत के किनारे लगें
झाड़ियों की तरफ से कुछ गंध आ रही थी विनोद मौर्य रहा नही गया वह खेत में लगे झाड़ियों की तरफ आगे बढ़े तो देखा की एक बोरे में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव पड़ा था
विनोद मौर्य ने यह सूचना अपने ग्राम के प्रधान मनीष गौंड को दी प्रधान ने अपने नजदीकी थाना रामगांव में थानाअध्यक्ष अमितेंद्र सिंह को दी थानाअध्यक्ष , ने तुरंत अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा मौके पर शांति बनी है