Bahraich news बहराइच पुलिस ने 12 अदद मोटरसाइकिल विभिन्न कम्पनियो की बरामद की थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

गिरफ्तारशुदा 01 नफर अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 222/23 धारा 41.411, 413 419,420,467,468,471, भादवि बरामद शुदा 12 अदद मोटरसाइकिल विभिन्न
कम्पनियो की थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वांछित की गिरफ्तारी हेतु की टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 नितिन उपाध्याय मय हमराह उ०नि० इन्द्रजीत यादव उ०नि० अतुल कुमार वर्मा का निसार अहमद का अरमान अली द्वारा आज दिनाक 05.07.2023 को में उद्यनि0 नितिन उपाध्याय मय हमराह उपनि० इन्द्रजीत यादव सनि अतुल कुमार वर्मा का निसार अहमद का अरमान अली गठित टीम द्वारा चेकिग सदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान गिरफ्तार शुदा 01 नफर अभियुक्त 1. कमरूदीन उर्फ भूरे पुत्र शहाबुद्दीन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी मोहल्ला पादपुरा निकट टेपहरा कोठी थाना कोनगर जनपद बहराइच द्वारा बताया गया कि मेरा साथी अरमान उर्फ नाचे पुत्र सिराजुद्दीन उर्फ नफीस निवासी सलारगंज जनपद बहराइच जो थाना दरगाह शरीफ के मु0अ0सं0 198/23 धारा 392 भादवि मे न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध है के साथ चोरी की मोटर साइकिल चुराकर लाने पर मेरे द्वारा दूसरा रजिस्ट्रेशन बनाकर बेचते है अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ भूरे की निशान देही पर UP40Y8082 डिस्कवर के बजाज सुपर स्प्लेन्डर पर वाहन स्वामी इसराइल पुत्र शरीफ खान निवासी भोपतपुर चौकी थाना रिसिया बहराइच RC (P0266333) UP40AB4414 सुपर स्प्लेन्डर पर वास्तविक वाहन स्वामी के नाम के स्थान पर मैनुद्दीन पुत्र उमर खान लखवापुर बहराईचा थाना हुजूरपुर बहराइच RC (P0266566) UP400108 स्प्लेन्डर प्लस वास्तविक वाहन स्वामी के नाम के स्थान पर अक्षन पुत्र करीम खान भोपतपुर चौकी थाना रिसिया बहराइच RC (P0266550) फर्जी रजिस्ट्रेशन एवं वाहन मोटर साइकिल नं 01. UP40X845TVS फोनेक्स, 2. UP40N7250 प्लसर 125 सीसी 3.UP40AE9108 सुपर स्प्लेन्डर 4 UP40V9182 सुपर स्प्लेन्डर, 5. UP40B4414 सुपर स्प्लेन्डर B.UP46F4956 बजाज प्लेटिना 7. UP40Q22088 हीरो स्प्लेन्डर 8.UP40X6340 HF डीलक्स 9. UP32GR2570 अपाची 180 सीसी 10.UP40Y8082 बजाज डिस्कवर नम्बर प्लेट (सुपर स्प्लेन्डर पर लगा है) 11. UP40P0488 पैशन प्रो 12. UP43Q8159 पल्सर 150 सीसी बरामद होकर सम्बन्धित गु० [अ०स०] 222/23 धारा 41,411,413,419, 420, 467, 468, 471, भादवि में अनारकली रोड सिधापरासी नुरूदीनचक से समय 08.30 बजे गिरफ्तार बरामदगी कर अपने साथी अस्मान उर्फ नाचे पुत्र सिराजुद्दीन उर्फ नफीस निवासी सलारगंज जनपद बहराइच के साथ चोरी करके मोटर साइकिल माननीय न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बहराइच रवाना किया जाता है। सहअभियुक्त अरमान उर्फ नाचे पुत्र सिराजुद्दीन उर्फ नफीस निवासी सलारगंज जनपद बहराइच जो मु०अ०स०] [198/23 धारा 392,411 भादवि थाना दरगाह शरीफ बहराइच से दिनांक 16.06.2023 से जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध है।

अभियुक्त का नाम पता- कमरूदीन उर्फ भूरे पुत्र शहाबुद्दीन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी मोहल्ला चांदपुरा निकट टेपहरा कोठी थाना को0नगर जनपद बहराइच। अपराध करने का तरीका-पोरी के वाहन को आनलाइन फार्म भराकर वास्तविक रजिस्ट्रेशन के वाहन स्वामी का नाम बदलकर ग्राहक तैयार कर उसका नाम पता उत रजिस्ट्रेशन पर तैयार कर देना।

पुलिस टीम

1. प्र0नि0 हरेन्द्र कुमार मिश्र 2. व0उ0नि0 राजेश्वर सिंह

3. उ0नि0 नितिन उपाध्याय

4.. उ0नि0 इन्द्रजीत यादव

5. उ0नि0 अतुल कुमार वर्मा

6.. हे0का0 रामललित

7. का० अरमान अली

8. का० निसार अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *