हत्या की कोटि में न आने वाले आपराधिक मानव वध की धारा में वांछित चल रहे, 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना जरवलरोड जनपद बहराइच।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े दिशा-निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग 115/2023 धारा 304 भादवि0 में नामित आरोपी पाटन दीन पुत्र ननकऊ निवासी चकपिहानी थाना कैसरगंज जनपद बहराइच व जगदीश पुत्र मंगल निवासी भठ्ठापुरवा दा0 बम्भौरा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच को आज दिनांक 27.04.2023 को जरवलरोड बस स्टैंड के पास समय करीब 13.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण माननीय न्यायालय बहराइच के समक्ष रवाना किया गया।
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1) व0उ0नि0 आनन्द सिंह।
2) हे0का0 शकील अहमद।
3) का0 विजय कुमार, थाना जरवलरोड जनपद बहराइच।