Bahraich News जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नानपारा में समाज के सभी वर्गों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ की गयी समन्वय बैठक

नवक्रांति इंडिया न्यूज

बहराइच नानपारा दिनांक 08.10.2024 को जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा कल दिनांक 07.10.2024 को सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गयी अभद्र टिप्पणी के पश्चात मुस्लिम समुदाय द्वारा सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करने के बावत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व समाज में माहौल खराब न करने हेतु कस्बा नानपारा के सभी वर्गों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ थाना नानपारा में शान्ति समन्वय बैठक की गयी।

द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करके पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लिया जा चुका है। साथ ही बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की पहल बहुत निन्दनीय है तथा कल की घटना को अत्यन्त गम्भीरतापूर्वक लिया गया है।

इस प्रकार भीड़ को जमा कर उसे उकसाने तथा कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके क्रम में आज थाना नानपारा में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

सभी सुमदायों के लोगों से अपील है कि आप सभी लोग आपसी सौहार्द बनाये रखें व पुलिस को जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। वर्तमान में चल रहे त्यौहारों व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी समुदायों के धर्मगुरुओं का यह दायित्व है कि प्रत्येक धर्म का आदर करें व त्यौहारों को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सहयोग करें।

बैठक में अपना दल के विधायाक माननीय रामनिवास वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नानापारा श्री प्रद्युम्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा व कस्बा नानपारा के सभी धर्मों के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *