Bahraich News पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रुपईडीहा का किया गया वार्षिक निरीक्षण व दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

Bahraich News

आज दिनांक 22.04.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रुपईडीहा का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम थाना कार्यालय के आगंतुक कक्ष, विवेचना कक्ष, बंदीगृह, महिला हेल्पडेस्क व कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर समस्त अभिलेखों यथा अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का अवलोकन कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी व लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी ।

साथ ही फरियादियों/ आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और बैठने की व्यवस्था तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिये गये-

• थाना परिसर, मालखाना, हवालात, भोजनालय, बैरक का निरीक्षण कर उच्च कोटि की साफ-सफाई रखने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

• थाने के आर्म एम्युनेशन का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

• बीट पुलिस अधिकारियों, आरक्षियों व हल्का प्रभारियों को स्थानीय सम्भ्रान्त व्यक्तियों से विनम्र आचरण रखते हुए समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

• थाना प्रभारी को सक्रिय अपराधियों तथा 10 साला अपराधियों, हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी आदि का सत्यापन कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

• भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा तथा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु एसएसबी बल व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ निरन्तर समन्वय स्थापित करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, गौ-तस्करी के विरुद्ध सतत् चेकिंग करते हुए संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

• अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु भारत नेपाल सीमा पर कुल 08 तदर्थ/अस्थायी चौकियां स्थापित की गयी हैं जहाँ पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से भारत-नेपाल सीमा में आने-जाने वाले व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

• थाना प्रभारी को सभी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेन्सियों व नेपाल राष्ट्र की सुरक्षा एजेन्सियों के साथ समन्वय बैठक कर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

• एसएसबी व वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त गश्त करने व पिकेट लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

• थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम सुरक्षा समितियों का पुनर्गठन कर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक ग्राम सभा में गोष्ठियों का आयोजन करना सुनिश्चित करें, साथ ही शासन व प्रशासन तथा उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

• साथ ही ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत थानाक्षेत्र के सभी मुख्य चौराहों, तिराहों व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

• समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचना तथा क्षेत्र की जानकारी कर सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाली समस्याओं की जानकारी की गयी।

• थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उत्साहवर्धन स्वरूप उन्हें साइकिल तथा उपहार भेंट किया गया।

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *