बहराइचआज दिनाँक 19.02.2025 को पुलिस अधीक्षक व बैंक ऑफ बड़ौदा की क्षेत्रीय प्रबन्धक निधि कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में निम्न मृतक आश्रित परिजनों को पुलिस सैलरी पैकज के तहत बीमा की धनराशि प्रदान की गयी-1. बीमारी के कारण असामयिक मृत्यु हो जाने पर निरीक्षक संतोष कुमार सरोज (पीएनओ 012470147) के शोक संतृप्त आश्रित परिजन (मृतक की पत्नी) श्रीमती कुसुम देवी को बैंक ऑफ बड़ौदा, पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के तहत बीमा की धनराशि के रूप में 20 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।
2. बीमारी के कारण असामयिक मृत्यु हो जाने पर मुख्य आरक्षी चालक शेषनाथ उपाध्याय(पीएनओ 880500629) के शोक संतृप्त आश्रित परिजन (मृतक की पत्नी) सरोज को बैंक ऑफ बड़ौदा, पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के तहत बीमा की धनराशि के रूप में 20 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।3. सड़क दुर्घटना के कारण असामयिक मृत्यु हो जाने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनोज कुमार (सं.192084462) के शोक संतृप्त आश्रित परिजन (मृतक की पत्नी) श्रीमती सपना देवी को बैंक ऑफ बड़ौदा, पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के तहत बीमा की धनराशि के रूप में 80 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा, एडीएम बहराइच गौरव रंजन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबन्धक (BOB) निधि कुमार, व्यापार प्रबन्धक (BOB) आशीष सिंह, शाखा प्रबन्धक छावनी (BOB) सुरेश पाण्डेय व सहायक प्रबंधक छावनी सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।