घटना में शामिल 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
छिनैती की धनराशि 12,000 रुपये, 02 अदद सफेद धातु का प्लेट,01 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल बरामद
बहराइच
पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, मु.अ.सं. 131/2025 धारा 304(2), 317(2), 249 बी.एन.एस. का सफल अनावरण किया गया ।
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.04.2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में के0डी0सी0 तथा कृषि भवन रोड के मध्य समय रात्रि 20:00 बजे एक ई-रिक्शा पर सवार महिला से मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा महिला का पर्स झपट्टा मारकर छीनकर भाग गये थे। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में वादिनी रेनू सिंह पत्नी महेन्द्र सिहं निवासी सूफीपुरा थाना को0 देहात की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 131/2025 धारा 304(2) बी.एन.एस. थाना को0 देहात में पंजीकृत किया गया।
विवेचना के क्रम में धारा 317(2), 249 B.N.S. की बढ़ोत्तरी की गयी । आज दिनांक 23.04.2025 को निम्नलिखित पुलिस बल द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तगणों को समय करीब 12.20 बजे शिवनगर क्रासिंग ओवरब्रीज के नीचे से गिरफ्तार किया गया ।
अनावरित अभियोग का विवरण-
मु.अ.सं. 131/2025 धारा 304(2), 317(2), 249 बी.एन.एस.
• अभियुक्तगण का विवरणः-
1. बाल अपचारी
2. मेराज अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी सलारगंज काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच (अभियुक्त को संरक्षण देने वाला) गिरफ्तार
3. मोहित रस्तोगी पुत्र राजकुमार रस्तोगी निवासी मीरा खेलपुरा राजमार्केट थाना को0नगर जनपद बहराइच (सुनार) गिरफ्तार
4. इमरान पुत्र मेराज निवासी निवासी काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच (अभियुक्त को संरक्षण देने वाला) (वांछित)
5. अरशद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी सलारगंज काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच (वांछित)
• गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
o स्थान – शिवनगर क्रासिंग ओवरब्रीज के नीचे से
o गिरफ्तारी दिनांक- 23.04.2025 समय करीब 12.20 बजे
• बरामदगी का विवरणः-
1. घटना में प्रयुक्त वाहन टीवीएस रेडीयान
2. छिनैती की धनराशि 12,000/- रुपये
3. 02 अदद सफेद धातु का प्लेट
4. 01 अदद मोबाइल रियलमी
• आपराधिक इतिहास
o इमरान पुत्र मेराज निवासी निवासी काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
1. मु0अ0सं0 002/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 395, 412 भादवि
2. मु0अ0सं0 137/23 धारा 3(1)यूपी गिरोहबन्द अधिनियम
3. मु0अ0सं0 148/18 धारा 395, 397, 412 भादवि
4. मु0अ0सं0 174/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
5. मु0अ0सं0 922/16 धारा 147/148/149/323/336/504/506 भादवि
o अरशद अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी सलारगंज काजीकटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच (वांछित)
1. मु0अ0सं0 502/24 धारा 304(2),317(2) बीएनएस
2. मु0अ0सं0 340/24 धारा 304(2),317(2),317(4) बीएनएस