बहराइच पुलिस की चोरों से हुई मुठभेड़ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली व दो अन्य अभियुक्त भी हुए गिरफ्तार

आज दिनांक 25.09.25 को थानाध्यक्ष खैरीघाट मय हमराह थाना क्षेत्र मे शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र मे मामूर थे कि वैवाही चौकी रामपुर धोबीयाँहार के पास जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक बाइक पर 03 सवार चोरी का सामान लेकर मुर्तिहा की तरफ जा रहे है,

इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह उनका पीछा किया गया तथा जरिये दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मुर्तिहा को उक्त के संबध अवगत कराया गया जो उर्रा मोड़ थाना मुर्तिहा के पास मय हमराह मिले और बाइक सवारों का पीछा किया गया, थाना मुर्तिहा के उर्रा से नवगना मार्ग पर हरिबाबू बगिया के पास तीनो बाइक सवार मिले। जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी,

अपने बचाव में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई से 01 अभियुक्त को दाहिने पैर मे गोली लगी तथा 02 अन्य को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया, नाम पता पूछने पर घायल अभियुक्त का नाम छैलू उर्फ छैलबिहारी पुत्र राधेश्याम चौहान निo बंशीबेली मजारा कैरातीपुरवा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी तथा 02 अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 1. अरुण पुत्र बेचन नि0 टीकूरी दा अर्नवा थाना खैरीघाट बहराइच, 2. तुलसी राम पुत्र असर्फी लाल प्रजापति नि0 भंडारीपुरवा दा0 अर्नवा थाना खैरीघाट बहराइच बताया गया।

इनके पास चोरी से संबंधित पीले और सफेद धातु के आभूषण, नगद 17600 रुपए, एक तमंचा 12 बोर और एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, तीन मोबाइल एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

इनके द्वारा मोतीपुर क्षेत्र में कई चोरिया करने की बात प्रकाश में आई है, जिनका विवरण गहराई से पूछताछ से स्पष्ट होगा, प्राथमिक पूछताछ से स्पष्ट हुआ है कि यह चोरों का एक सक्रिय गिरोह है।घायल अभियुक्त छैलू लखीमपुर के थाना ईशानगर का हिस्ट्रीशीटर भी है, इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल अभियुक्त को तत्काल थाना मुर्तिहा पुलिस द्वारा सीएचसी मिहीपुरवा भेजा गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस बल उपस्थित है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *