नवयुग समाचार
आज दिनांक 29.01.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच *श्रीमती वृन्दा शुक्ला* के निर्देशानुसार जनपद बहराइच में सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद बहराइच की जनता मे सुरक्षा की भावना तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा,क्षेत्राधिकारी नगर, कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, कोतवाली दरगाह शरीफ की फोर्स के साथ बहराइच शहर क्षेत्र के घंटाघर मार्केट एरिया, दरगाह शरीफ क्षेत्र, बहराइच, अग्रसेन चौराहा मार्केट एरिया, छावनी चौराहा मार्केट एरिया में मय पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया।
पैदल गश्त के दौरान आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा सुरक्षा की दृष्टिगत व्यापारियों को कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए उन्हें जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों तथा संदिग्धों के बारे में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु जनमानस से अपील की गई।घण्टा घर पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट चालकों के चालान कर भविष्य में सुरक्षा की दृष्टिगत हेलमेट लगाने के लिये प्रेरित किया गया।