गड्ढों में ईंट का टुकड़ा डालकर छोड़ दी गई , राहगीर गिरकर हो रहें चोटिल
संतकबीरनगर।मेहदावल विधानसभा में जनता की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। बरसात के इस दौर पर गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए ईंट का रोड़ा डाला जा रहा है। जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।वहीं इससे खतरा भी बना हुआ है।मामला बनकटा धर्मसिंहवा से अतरीनानकार तक जाने वाले सड़क मार्ग का है। यह मार्ग 17 किलोमीटर लंबा है जो सिध्दार्थ नगर और महाराज गंज जनपद को जोड़ता है। वर्षों से मरम्मत कार्य ने होने से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गिट्टी डामर की व्यवस्था ना करके जनता को ठोकर खाने और दुर्घटनाओं को बढ़ाने के लिए नगर पंचायत धर्मसिंहवा के मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े ईंट के टुकड़े डाल दिए गए हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है शिवम द्विवेदी, अबुल कलाम अंसारी, मुर्तजा, राजेश पाण्डेय, रमेश उपाध्याय, पवन जायसवाल, रमेश कुमार, घनश्याम , सुरेश, अजय कुमार, अनिल सिंह अर्कवंशी, पवन साहनी, बृजेश आदि का कहना है कि आठ दस साल से क्षेत्र की जनता ठोकरें खा रही है कीचड़ से होकर लोग गुजर रहे हैं विभागीय अधिकारी आंखें बंद करके बैठे हुए है जनता के दुख दर्द को कम करने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी रास्ते से लग्जरी वाहनों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा रहता है इसके भी सड़क बदहाल है।