बार एसोसियेशन चुनाव- शेष तिवारी अध्यक्ष, प्रमोद सक्सेना सचिव निर्वाचित

कोषाध्यक्ष पद पर स्वदेश मिश्रा विजयी, पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

अलीगंज- बार एसोसियेशन अलीगंज के चुनाव में शेष तिवारी अध्यक्ष, प्रमोद सक्सेना सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद स्वदेश मिश्रा विजयी घोषित हुए। मंगलवार को ही मतदान तथा परिणाम घोषित हुए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का साथी अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने विजयी अधिवक्ता को प्रमाण पत्र सौंपे।
विदित हो कि अलीगंज तहसील बार एसोसियेशन का चुनाव प्रतिवर्ष होता है। लगभग एक सप्ताह पूर्व से ही एल्डर्स कमेटी द्वारा चुनाव प्रक्रिया घोषित की गई थी। मंगलवार को मतदान तथा परिणाम घोषणा होनी थी। प्रातः से लेकर दोपहर बार तक चुनाव में अधिवक्ताओं ने मतदान का प्रयोग किया। चुनाव में किसी भी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस बल मौजूद रहा।

शाम को आए परिणाम में अध्यक्ष पद चुनाव लडे शेष तिवारी के बीच बी0के0 अवस्थी के बीच मुकाबला हुआ। मतदान मंें 84 मतदाताओं में से 82 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग। मतदान में शेष तिवारी ने 57 मत प्राप्त किए वहीं बी0के0 अवस्थी को 25 मत मिले। शेष तिवारी 32 मतों से विजयी रहे। वही सचिव पद पर चुनाव लड रहे प्रमोद कुमार सक्सेना को 36, महेन्द्र शाक्य को 31, संतोष कुमार को 8 तथा शिवपाल सिंह को 6 मत प्राप्त हुए। प्रमोद सक्सेना ने अपने प्रतिद्वंदी महेन्द्र सिंह शाक्य को 5 मतों से पराजित किया।
वहीं कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लडे स्वदेश मिश्रा तथा सुनील शाक्य के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें स्वदेश मिश्रा को 42 तथा सुनील शाक्य को 40 मत प्राप्त हुए। इस कडे मुकाबले में स्वदेश मिश्रा 2 मतों से विजयी घोषित हुए।

एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह राठौर, सदस्य रामेन्द्र पाल पाण्डेय, केशव सिन्हा, जगदीश सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपकर बधाई दी। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर निर्वमान अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, सचिव अनिल अवस्थी, मेघ सिंह शाक्य, अमरीश सिंह राठौर, आनंद शाक्य, सुधीर शाक्य, कमलेश राजपूत, प्रशान्त सक्सेना, विनोद सक्सेना, अरूण शर्मा, रामेन्द्र मिश्रा, रामकृष्ण दीक्षित, अरविन्द गुप्ता, सुनील सक्सेना, विपिन सक्सेना सहित बडी संख्या में अधिवक्ता, बसीका नबीस, स्टाम्प विक्रेता आदि मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *