नवयुग समाचार
बहराइच । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के टेट संबंधी निर्णय से आज पूरे प्रदेश में लाखों शिक्षकों की सेवा समाप्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के ऊपर आए इस समस्या को दूर करने के लिए हर तरह का प्रयास करेगा ।अग्रिम रणनीति मा. प्रदेश अध्यक्ष डा0 दिनेश चंद शर्मा जी के नेतृत्व में तैयार की जा रही है और इसके अनुसार संघर्ष किया जाएगा ।
जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि कल 16 सितंबर को सभी शिक्षक आदरणीय प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बहराइच के माध्यम से संगठन के नेतृत्व में सौंपेंगे तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर लखनऊ तथा दिल्ली में इस आदेश को वापस लेने अथवा संशोधन करके 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट से मुक्त करने की मांग के समर्थन में विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से पहुँचे।
जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा इस मुश्किल घड़ी में सभी शिक्षक एकजुट रहें, संघर्ष से ही सफलता मिलेगा। आज विकास खण्ड स्तर पर शिक्षकों ने बैठक कर कल के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे रहें