शाखा बटियागढ़/ जिला दमोह मध्यप्रदेश
स्टेट हेड ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह/मनोज भाई नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
श्री शक्तिपुत्र महाराज के दिशा निदेशन में नशा मुक्त अभियान चला जा रहा है। इसी को लेकर आज भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा बटियागढ़ जिला दमोह के कार्यकताओं ने नशा विरोधी जन आदोलन के तहत दिनाक 12/01/ 2024को दोपहर लगभग 12:30 बजे के करीब मगरोंन बटियागढ़ थाना अंतर्गत मगोला में मंगोला टिकट्डा के पास बजरंगबली के पास पकड़ी 1 पेटी एक मोटरसाइकिल टीवीएस कंपनी की मोटरसाइकिल पर अवैध शराब , जिसमे 1पेटी लाल मसाला अवैध शराब थी।जिसे एक व्यक्ति था जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के शाखा बटियागढ़ द्वारा पकड़कर पुलिस को सूचना देकर एफ. आई.आर दर्ज कराई गई।
एक आरोपी था एक आरोपी नाम सुनील अहीरवाल ग्राम मंगोला मगरोंन थाना पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई। एक जगह पर पकड़ी शराब भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं कहना है ।कि शराब माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की गई। कहना है और मुख्यमंत्री मोहन यादव कहना है कि आपके नाक के नीचे तेजी से शराब का कारोबार चल रहा है । एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि शराब पर प्रतिबंध लगाया जाए। एवं प्रतिबंध नही लगाया। तो शराब पकड़ने का अभियान जारी रहेगा।