प्राप्त हुए पांच शिकायती पत्रों के निस्तारण हेतु दिए निर्देश
अलीगंज। प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ जहां पुलिस बेटियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। उधर प्रशासन भी बच्चियों में आत्मविश्वास पैदा करने का कार्य कर रहा है। अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अलीगंज की कक्षा सात की छात्रा सिमरन शुक्रवार को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठीं। उन्होंने कार्यालय में पहुंचे फरियादियों की जनशिकायतें सुनीं व समाधान का आश्वासन दिया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय अलीगंज की कक्षा सात की छात्रा सिमरन को एक दिन का खंड विकास अधिकारी का चार्ज दिया गया। छात्रा सिमरन के द्वारा बीडीओ का चार्ज ग्रहण करते ही फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान पांच प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनका एक दिवसीय बीडीओ द्वारा आकलन किया गया और संबंधित को निर्देश दिए गए।
इस दौरान तीन जन्म और एक मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनको लेकर एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया कि 7 दिनों के अंदर संबंधित के प्रमाण पत्र जारी किए जाएं साथ ही एक प्रार्थना पत्र कारंजा बनवाने से संबंधित प्राप्त हुआ जिसको लेकर एक दिन की बीडीओ सिमरन ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया संबंधित जगह की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। वहीं पास में बैठे बीडीओ शिव शंकर शर्मा छात्रा सिमरन को गाइड करते रहे।
बीडीओ बनी छात्रा सिमरन ने बताया कि भविष्य में मैं भी एक उच्च अधिकारी पद पर आसीन होना चाहती हूं जिसके लिए मेरा प्रयास लगाता जारी रहेगा। आज एक दिन के लिए मुझे खंड विकास अधिकारी के पद पर बैठाया गया जिससे मुझे गर्व की अनुभूति हुई।
बीडीओ शिव शंकर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आज की बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज जो बेटे कर सकते हैं वह बेटियां भी कर सकती हैं। यह लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश