चौपाल के माध्यम से लोगों की सुनी समस्या।
अलीगंज। अलीगंज बीडीओ ने अलीगज व्लाक के प्राथमिक विद्यालय फर्दपुरा व आँगन वाड़ी केन्द्र को चैक किया।साथ ही जनचौपाल लगाकर सरकार द्वारा दी जाने बाली
जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया वही आवास सहित अन्य समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी गोपाल गोयल ने सबसे पहले फर्दपुरा स्थति प्राथमिक विद्यालय को चैक किया।शिक्षा विभाग द्वारा जो भी अधिकारी विद्यालय चैक करेगे वहः सव प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ही होंगे। उनके द्वारा निरीक्षण में दो ही स्टाप मौजूद थे दोनों उपस्थति पाये गये।वही विद्यालय में पंजीकृत छात्र 125 थे मौजूद 80छात्र छात्राए थी सभी क्लास विधिवत चल रही थी।वही मेन्यू के अनुसार मध्यान भोजन बन रहा था।शुक्रवार को तहरी का दिन था तहरी ही बनी थी। वही आँगन वाडी केन्द्र पर साफ सफाई व्यवस्था ठीक नही थी।आंगनवाड़ी व सहायिका दोनों मौजूद थी।
लेकिन बच्चे 60 में से कुल 10 ही पाये गये।आंगनवाड़ी का रिकार्ड राशन वितरण सहित अन्य पंजीकाये पूर्ण नही थी।जब गांव में राशन मिलने के बारे में पूछा तो सभी ने कहा कि राशन मिलता है।ततपश्चात जनचौपाल लगायी गयी जन चौपाल के माध्यमसे सरकार द्वारा दी जाने बाली सुविधाओं के बारे में जानकारी की राशन आवाश शौचालय साफ सफाई के बारे में जानकारी ली।इस दौरान तीन लोगों के शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमेआवस हेतु धनराशि नही मिली।कहाँ कमी रही जल्द ही समस्या हल की जायेगी।इस दौरान सचिव विनय कुमार प्रधान व ग्रामीण महिलाये पुरुष मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश