प्रेरणा योजना के अंतर्गत बीडीओ नें प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

शिक्षामित्र मीटिंग पर प्लास्टरबोर्ड साफ सफाई के निर्देश

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र मे प्रेरणा योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों का बीडीओ द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थिति दर्ज कराई गई साथ ही अन्य प्राथमिक विद्यालयों में संतोष जनक व्यवस्थाएं पाई गई।

खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल द्वारा प्रेरणा योजना के अंतर्गत अलीगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला गुलाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नगला गुलाल मे एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थिति दर्ज कराई गई साथ ही साफ सफाई हेतु निर्देश दिए गए और हाजिरी रजिस्टर को चेक किया गया। वही प्राथमिक विद्यालय डीटा का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय डीटा में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। कंपोजिट विद्यालय बिजयपुर का निरीक्षण किया गया। बिजयपुर विद्यालय में मिड डे मील की स्थिति को परखा गया। बच्चों के लिए मिड डे मील बनता पाया गया जिसकी गुणवत्ता को चेक किया गया जो ठीक पाई गई साथ ही साफ सफाई हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही जानकारी ली गई कंपोजिट ग्रांट का पैसा आया है उससे जल्द ही पुताई व अन्य कार्य कराया जाएगा। वही उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर सलवान का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

बीडीओ गोपाल गोयल ने बताया कि अलीगंज क्षेत्र में चार प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाया गया जिसकी प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थिति दर्ज कर दी गई है। अन्य विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था सही पाई गई और बेहतर साफ सफाई हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *