जमशेदपुर। परसुडीह से गोविंदपुर सड़क बना तालाब! भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में महिलाओं ने सौंपा बीडीओ को ज्ञापन। जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत परसुडीह से गोविंदपुर तक जर्जर सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से यह तब्दील हुआ तालाब में!
सड़क जिसपे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में गदडा़-गोविंदपुर के महिलाओं ने जमशेदपुर बीडीओ डॉ सुधा वर्मा को ज्ञापन सौपतें हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। विमल बैठा ने बताया कि गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के सड़क जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है।
आए दिन राहगीरों के मुंह, नाक कान का टूटना-फुटना आम बात हो गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई जगहों पर नाली का निर्माण भी नही कराया गया है। जिससे सड़क पर जमा पानी दुर्गंधीत हो गया है जो कि कई बीमारियों को नेवता दे रहा हैं उपरोक्त समस्याओं से त्रस्त होकर महिलाओं ने बीडीओ से समाधान करने की मांग की है। मौके पर गौरी कुमारी, संचिता सिन्हा, बंदना ठाकुर, सुष्मिता दास, रविन्द्र कुमार, लक्ष्मी सिंह आदि अनेक महिलाएं उपस्थिति रहे।