झारखंड, जमशेदपुर। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से समाहरणालय परिसर में अधिष्ठापित किए गए 74 सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया गया। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में शुचिता- CCTV Monitoring System- An Initiative Towards Transparency in Collectorate के उद्देश्यों को लेकर बताया कि कार्यक्षेत्र में प्रोफेशनलिज्म को बढ़ावा देने, सरकारी कर्मियों की कार्यदक्षता व पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी अधिष्टापित किए गए हैं। उन्होने कहा कि वैसे सभी प्रमुख क्षेत्र जिसपर उपायुक्त के कार्यालय से मॉनिटरिंग की जरूरत है वहां सीसीटीवी लगाये गए हैं,
उपायुक्त के कार्यालय कक्ष से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही उपायुक्त के फोन में भी एक्सेस रहेगा जिससे कार्यालय से बाहर रहने पर भी निगरानी की जा सकेगी। उपायुक्त महोदय ने कहा कि तकनीक के इस युग में तकनीक के साथ कदमताल कर आम जनता को बेहतर से बेहतर सेवा दिए जाने का प्रयास है। इसके पूर्व भी उपायुक्त कार्यालय आने वाले मुलाकातियों के लिए स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ किया गया था जिससे समाहरणालय आने वाले लोगों की रिकॉर्डकीपिंग एवं उनके आवेदन का फीडबैक मिलने में सहूलियत हुई है। सरकारी कार्यालय में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उक्त दोनों पहल जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, डीआईओ किशोर प्रसाद तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।