बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, पसरा मातम

ई रिक्शा में करेंट दौड़ने से हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

अलीगंज।अलीगंज कस्बे के मोहल्ला मेवातियान में खुशियां मातम में तब्दील हो गई। ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन पर जिस घर में खुशियां मनाई जा रही थी उस घर में खुशियां मातम में तब्दील हो गई। ई रिक्शा चार्जिंग करते समय 18 वर्षीय भाई की करंट लगने से मौत हो गई।

थाना अलीगंज के मोहल्ला मेवातियान निवासी सुभाष की पुत्री पिंकी की शादी थी जो बुधवार को बारात आनी थी। सोमवार को घर में जश्न का माहौल था सब अपने-अपने काम से लगे हुए थे तभी ई रिक्शा चार्जिंग करने के लिए पिंकी के छोटे भाई सौरभ पुत्र सुभाष की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सौरभ को करंट लगने से परिवारीजनों में चीत्कार मच गया। आनन फानन में परिजन बेसुध जमीन पर पड़े युवक को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

6 नवंबर को आनी थी बहन बारात

परिजनों ने बताया घर की महिलाएं रात्रि 10:30 बजे महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। तभी छोटा भाई सौरभ ई रिक्शा चार्जिंग पर लगाने लगा। करेंट दौड़ने की वजह से युवक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। मोहल्ले के लोग युवक को अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मामले पर चिकित्साधीक्षक डॉक्टर सर्वेश ने बताया है कि सोमवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे मृत अवस्था में युवक को लाया गया था। पेशेंट की मौत इलेक्ट्रिक शार्ट की वजह से हुई है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *