प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में झाड़ू लगाने खुद पहुचे बी ई ओ अखिलेश कुमार वर्मा।

नवयुग समाचार

बहराइच राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जयंती के ठीक एक दिन पहले स्वछता पखवाड़ा में हिस्सा बनने हेतु तजवापुर ब्लाक के बी ई ओ अखिलेश कुमार वर्मा अपने कार्यालय सहायक अब्दुल रहमान के संग प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर आ धमके,और शिक्षकों,

अध्ययनरत बच्चो के साथ खुद झाड़ू लेकर पूरे प्रांगण की विधिवत साफ सफाई की और लोगो को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर स्वच्छ भारत,सुंदर भारत की परिकल्पना को पूरा करने का संदेश दिया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश मौर्य,मोहम्मद यूसुफ खा,निरंकार मौर्य,विद्यालय के अध्यक्ष राम मिलन,साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, सफाई कर्मचारी दीप चन्द यादव,राजेन्द्र प्रसाद,सुरेश,कंचन,ममता,सरिता,नीलम,अनिल वर्मा सहित दर्जनों श्रम दान दाता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *