संतकबीरनगर। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह सुनिश्चित है। इस दिन जगह-जगह भजन कीर्तन भंडारे के आयोजन किए जायेंगे ।अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नगर पंचायत धर्मसिंहवा में भी श्री राम जानकी मंदिर पर 22 जनवरी दिन सोमवार को सभी के सहयोग से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जहां व्यापारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भजन- कीर्तन, आरती, दीपोत्सव व भंडारा सभी के सहयोग से होगा सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि इस महाउत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें ।