नवयुग समाचार
बहराइच दिनाँक 18.06.2024 को ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार (बड़ा मंगल) के दिन पुलिस उपाधीक्षक रेडियो मनोज कुमार गुप्ता द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर *वृन्दा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक बहराइच* द्वारा पुलिस लाइन बेरिया माता मन्दिर में हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर समस्त जनमानस के कुशल-मंगल की कामना की गयी तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, उपस्थित व आने-जाने वाले लोगो /श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस उप रेडियो मनोज कुमार गुप्ता, महिला थाना प्रभारी मंजू यादव व रेडियो शाखा के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।