अलीगंज के फर्दपुरा में पहुंची भारत संकल्प यात्रा की वैन

केंद्र की योजनाओं से कराया अवगत, दिया योजनाओं का लाभ

गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित कर बच्चों का कराया अन्नप्राशन

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत फर्दपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही उपस्थित महिलाओं को मौके पर लाभ दिया गया।

अलीगंज के ग्राम पंचायत फर्दपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, ब्लॉक प्रमुख डॉ अशोक रतन शाक्य, जिला महामंत्री आशीष राजपूत, द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व फूल अर्पित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन द्वारा ग्राम वासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और साथ ही जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन धन योजना, पीएम आवास योजना, पीएम प्रणाम योजना और यूरिया सब्सिडी योजनाओ का लाभ दिया गया। बच्चों को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच सौ व हजार रुपए दिए गए। वही उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि हम शपथ लेते है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत कि एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश कि रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर, ब्लॉक प्रतिनिधि डॉ अशोक रतन शाक्य, जिला महामंत्री आशीष राजपूत, जिला मंत्री लोकपाल सिंह शाक्य, मंडल अध्यक्ष निलेश राजपूत, महामंत्री वीरेंद्र सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला महामंत्री आशीष राजपूत ने बताया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं संचालित है लोगों तक पहुंचे न कि कागजों में सीमित रहे। भारत संकल्प यात्रा का मेंन मकसद ही लोगों को जागरूक करना है विश्वास है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को हम सभी मिलकर साकार करेंगे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!