भारत विकसित यात्रा की वैन सिहारी से महाराजपुरा पहुंची अंतिम पायदान वंचित तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया गया – महेश

माधौगढ तहसील की ग्राम पंचायत महाराजपुरा के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भारत विकसित यात्रा की बैठक विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह राजावत के मुख्य आतिथ्य एवं ज्योतिष सिंह राजावत जिला मंत्री पूर्व चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता कोमल सिंह राजावत लोकेंद्र सिंह राजावत पूर्व सभासद के विशिष्ट आतिथ्य एवं गोविंद सिंह राजावत पूर्व ब्लाक समन्वयक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी वंचितों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा इसलिए हम सभी नेता और प्रशासन आया है।

अंतिम पात्रों को लाभान्वित कराया जाएगा। ज्योतिष सिंह राजावत ने कहा कि अब विचौलिए नहीं सीधे लाभार्थियों के खातों में आनलाइन धनराशि जा रही है।अब सीधे योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जा रहा है। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि हर योजन का लाभ अंतिम पायदान पर पहुंचे ऐसा योगी मोदी सरकार का संकल्प है।इस मौके पर शिवम सिंह फाईटर दीपक कुमार राठौर इंडेन गैस पचानी अग्निवेश बहादुर सिंह सेंगर लेखपाल राहुल शाक्य रामराज सिंह मिलन सिंह राहुल शोभित शिवराज सिंह पूर्व प्रधान रामकेशन सिंह मुकेश एन आर एल एम अशोक जी नोडल डा डीसी भास्कर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता ने किया। ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम पंचायत अधिकारी शिवसागर अवस्थी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

महाराजपुरा में नहीं पहुंचे अनेकों अधिकारी
माधौगढ। सरकार की योजनाओं को लेकर शासन और प्रशासन महाराजपुरा पहुचा जब अनेकों विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे तो भाजपा के नेता नाराज हुए।इस मौके पर मात्र आंगनबाड़ी पंचायत सहायक कृषि विभाग गैस राजस्व पशुपालन रहे।
इसी क्रम में ब्लॉक माधौगढ की ग्राम पंचायत सिहारी माधौगढ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में लगे पांडाल में विकसित भारत यात्रा की बैठक का आयोजन मलखान सिंह बाबा की अध्यक्षता एवं एडवोकेट राघवेन्द्र व्यास नगर पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा पूर्ति निरीक्षक ने राशनकार्ड और खाद्यान्न वितरण की स्कीम को समझाया तो लेखपाल कल्लू सिंह ने घरौनी खतौनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी लोगों के बीच साझा की वहीं ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार सोनकर ने आवास पेंशन से अन्य योजनाओं को समझाया दीपक कुमार राठौर सुबोध इंडेन गैस ने उज्जवला योजना के वारे में विस्तार से चर्चा की । तो वहीं मुख्य अतिथि श्री व्यास ने विभिन्न योजनाओं का बखान कर धरातलीय परीक्षण किया। ग्राम पंचायत प्रधान विनय कुमार तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी और सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण श्री सोनकर ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अतिथियों के द्वारा किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना शौचालय आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अन्न प्राशन और गोद भराई कार्य कराया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता वरिष्ठ पत्रकार ने किया।इस मौके पर अतर श्री अर्चना श्याम अवतार पवन व्यास विनय भूरे तिवारी राकेश तिवारी रंजीत सिंह पूर्व प्रधान अखिलेश पंडित रविन्द्र तिवारी योगेन्द्र कमलेश तिवारी आंगनबाड़ी कमला श्रीवास्तव परवीन ख़ान मोहिनी मुन्ना कुशवाहा नेकसे रघुवर शिम्भू द्विवेदी ग्या मास्टर ओमकार पाल कोटेदार राघवेन्द्र सिंह रविंद्र सिंह जागेन्द्र सिंह गुड्डू ठेकेदार दीपक सिंह कल्लू सिंह मनोज शिवहरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!