भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जनपद प्रतिनिधि एवं विधानसभा प्रत्याशी डॉ. सुजान सिंह द्वारा विद्युत मंडल केंद्र का निरीक्षण किया गया

जिला दमोह मध्य प्रदेश महेन्द्र सिंह/ नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक जनपद जबरा:- के अंतर्गत बनवार विद्युत केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम घुटकुवां एवं ग्राम पंचायत हरदुआ मानगढ़ में लीड एवं ट्रांसफार्मर की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासि
जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह जी के जनसंपर्क के दौरानग्राम घुटकुआ के ग्राम वासि भानु सिंह, दौलत सिंह, तिलक सिंह, धुरन सिंह, नोने सिंह, पर्वत सिंह, दशरथ सिंह, महपाल, खिलान विश्वकर्मा, ने बताया कि पूरे गांव के खबों में लगी हुई लीडें खराब हो चुकी है जिसके कारण हम लोगों को 200 मीटर दुर से डायरेक्ट कनेक्शन ट्रांसफार्मर से अपनी-अपनी निजी तार से लेना पड़ रहा है जिससे आए दिन तार का फैला मकड़ जाल से करंट लगने से मवेशी मर जाते हैं विद्युत केंद्र बनवार से लीडों की मांग की गई लेकिन किसी ने भी समस्या को नहीं सुनायही समस्या ग्राम पंचायत हरदुआ मानगढ़ करके मोहल्ला के लोगों ने बताया कि करीब एक माह से ट्रांसफार्मर नहीं है जिसकी सूचना विद्युत केंद्र नोहटा को भी दी गई थी लेकिन किसी भी अधिकारियों का इस समस्या पर ध्यान नहीं गया ग्राम घुटकुवां एवं हरदुआ मानगढ़ के ग्राम वासि जगत सिंह मोहन आदिवासी अयोध्या सिंह गुलाब सिंह का कहना हैकि अगर हमारी समस्याओं को समय से निराकरण नहीं किया गया तो हम सभी जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सुजान सिंह जी एवं विद्युत मंडल के कर्मचारियों कड़ी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए एवं विद्युत मंडल के कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के आंदोलन एवं धरना प्रदर्शित करेगी | जिम्मेदारी की शासन प्रशासन की होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *