जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
विधानसभा हटा:- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पटेरा के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक यादव जी के निर्देशन में विशाल बाइक रैली निकाली गई एवं भारतीय शक्ति चेतन पार्टी की हटा विधानसभा की प्रत्याशी ओमवती अठूया के साथ रहे सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी ने कई गांव में जनसंपर्क किया मिल रहा बहुत ही अच्छा समर्थन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रत्याशी ओमवती अठूया ने मोहस मंदिर बबलीगढ़ में क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर में पूजा अर्चना की एवं फिर बाइक रैली प्रारंभ मझौली करौंदी देवरी रतन कालाकोट धनगोवा मजगांव हंसराज पटेरिया से होते हुए सागोनी उसमें से गाडाघाट होते हुए रसुया खमरिया प्रमुख कार्यकर्ता गोविंद यादव सीताराम यादव दीपक पटेल एवं रूप श्रीवास्तव निर्मल सिंह राजपूत हिमांशु राजपूत प्रमोद पटेल रामरतन यादव जगदीश नामदेव एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे*