भोजपुरिया बेयार का बसंतोत्सव कार्यक्रम आयोजित

अपना माई के भाषा दोहराई जा सबे ,

भोजपुरिए में बोली बतिआई जा सबे।

जमशेदपुर : भोजपुरिया बेयार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में बर्मामाइंस में बसंतोत्सव कार्यक्रम आयोजित की गई। यहां कार्यक्रम में आगंतुकों को अबीर का टिका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय के द्वारा मंगल पाण्डेय एवं वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन यमुना तिवारी व्यथित ने किया।शहर के कवियों व कवित्रियों ने ऋतुराज बसंत , रंगों का त्योहार होली , राष्ट्र भक्ति , खेत – खलिहान एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित भावपूर्ण कविताओं की प्रस्तुति से वातावरण में मस्ती घोला दी । वहीं भोजपुरी में कवियों के प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी। कार्यक्रम में न सिर्फ कविताएं पढ़ी गई बल्कि फगुआ के सुंदर गीत प्रस्तुति से वातावरण मदहोश हो उठा।सोनी सुगंधा की प्रस्तुति अपना माई के भाषा दोहराई जा सबे , भोजपुरिए में बोली बतिआई जा सबे। उदय प्रताप हयात की प्रस्तुति आंखों – आंखों में हुई फागुन में बातें … को श्रोताओं ने खूब सराहा।चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय ने कहा कि बर्मामाइंस में आयोजित इस बसंतोत्सव के कार्यक्रम में अपना गांव , अपनी माटी और भाषा की मिठास की झलक दिखी। ऐसे आयोजनों का सिलसिला निरंतर जारी रहनी चाहिए। रमेश कुमार ने कविताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस आयोजन को वक्त का जरूरत बताया तथा इसकी प्रशंसा की । बाद में सबों ने लिट्टी , चोखा एवं जलेबी का स्वाद चखा।कार्यक्रम में चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय , तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ प्रसेनजित तिवारी, भोजपुरिया बेयार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार , यमुना तिवारी व्यथित , शशि मिश्रा , सुबोध श्रीवास्तव, कुली सिंह, सतीश श्रीवास्तव, डॉ संजय पाठक , पूर्व आरक्षी उपाध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी , आर एन शर्मा , सोनी सुगंधा , डॉ विना पांडेय , उदय प्रताप हयात , जिवेश तिवारी , मुन्ना चौबे , धनुर्धर त्रिपाठी , सचिन राय , कृष्ण कान्त मिश्रा , सुरेन्द्र मिश्रा , रवीन्द्र सिंह परशुराम शर्मा , गौरीशंकर , बलराम शर्मा , नागेंद्र सिंह , उदय राय , रामेश्वर शुक्ला , संजय झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *