जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी बर्मामाइंस का दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के साथ पुरोहित प्रमोद मिश्रा के देखरेख में संपन्न हुआ।
पूजा कमेटी के महामंत्री शैलेंद्र राय ने बताया कि वर्ष 1977 से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है ।
यहां का भव्य पूजा एवं मेले का आयोजन लोगों के लिए आकर्षक का मुख्य केंद्र होता है।
भूमि पूजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, महामंत्री शैलेंद्र राय, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, चिंटू सिंह राजपूत, शंकर सिंह, शंभू प्रसाद, सूरज सिंह, मिट्ठू चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।