नवयुग समाचार
कर्नलगंज (गोंडा)। तहसील के ग्राम कूरी, बरगदी कोट में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित राजकीय इंटर कॉलेज का भव्य भूमिपूजन समारोह आज सुबह 10 बजे होगा।
यह कॉलेज कर्नलगंज के दिवंगत पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह “लल्ला भईया” के नाम पर समर्पित है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विशिष्ट अतिथि कैसरगंज के सांसद करण भूषण सिंह होंगे। आयोजक कुंवर शारदेन मोहन सिंह ने अधिकारियों, शिक्षाविदों, स्थानीय नेताओं और क्षेत्रवासियों को समारोह में आमंत्रित किया है।