तमाड़ : तमाड़ विधानसभा के भूइंयाडीह में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जनसंपर्क अभियान के क्रम में हेमंत सोरेन सरकार पर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बीते 5 सालों में सभी क्षेत्रों में विफल साबित हुई है। अटूट प्राकृतिक संपदा होने के बावजूद यहां के लोग बिजली , सड़क , पानी को तरस रहें हैं और सरकार झूठ का ढिंढोरा पीट रही हैं ।
दो वर्षों से क्षेत्र में चापाकल खराब है परन्तु आजतक किसी ने खोज-खबर नहीं ली। विकास के क्षेत्र में आज झारखंड की गिनती सबसे पिछड़े प्रदेश में की जा रही है। झारखंड को एन डी ए नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार एवं घोटाले की खबरें सामने आयी है। इस लिए ऐसी लूटेरी सरकार को जनता ने झारखंड से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें लिया है।
तामाड़ विधानसभा क्षेत्र के लोग तो यह भी कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पांच साल बाद तो विधायक जी नगर आते हैं। इस लिए मतदान सोच समझकर करें।
उधर नीतीश कुमार के नीतियों एवं सिद्धांतों से प्रभावित होकर तमाड के हीरालाल महतो रोहित महतो ,श्याम सुंदर प्रसाद , सुजीत कुमार , प्रदीप महतो , राजेंद्र प्रसाद महतो , रमेश महतो , शिवा महतो , शिव सेठ , पंकज कुमार , ललन महतो , अरूण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की ।इस अवसर पर जदयू नेता शैलेन्द्र महतो , प्रदेश सचिव सुमित कुमार , किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार , किसान अध्यक्ष अनुप सिंह , पटेल जदयू नालन्दा के मुख्य प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।