अलीगंज। अलीगंज के थाना नयागांव के ग्राम अलीपुर के समीप देर शाम दो वाईक सवार आपस में भिड़ गए।टक्कर लगते ही दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी वही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। देर शाम बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार जनपद शहजहापुर के ग्राम बढ़पुर निवासी ओमवीर पुत्र प्यारे लाल व नीलेश पुत्र रघुवीर व अभिषेक निवासी ग्राम खानपुर थाना जसरथपुर अपनी वाईक से आ रहे थे।
अलीपुर रास्ते के बीच दोनों वाईक आपस में भिड़ गई टक्कर लगने से ओमवीर व नीलेश की मौके पर मौत हो गयी।वही अभिषेक गम्भीर रूप से घायल हो गया।मौके पर नयागांव थाना प्रभारी रितेश ठाकुर हमराह फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।घायलो को सीएचसी अलीगंज लाया गया।जिसमें डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया वही घयाल अभिषेक को हायर सेन्टर रेफर किया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश