माधौगढ़-बाइक से विवाह की लग्न पत्रिका लेकर वर पक्ष के यहां जाते समय लड़की का पिता व साथ में बैठा साथी माधौगढ़ थाना के भीमनगर पुल के पास गहरी खंडक में जा गिरे। काफी कीचड़ होने के कारण साथी की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर हालत में सीएचसी और उसके बाद जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
माधौगढ़ कोतवाली के ऊंचा भीमनगर पुल के बगल में अनियंत्रित होकर राजकुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी गजनेर कानपुर देहात अपने साथी रामआसरे नाई (55) पुत्र अज्ञात के साथ बाइक सहित खंदक में जा गिरा। आसपास खड़े लोगों ने कीचड़ में से दोनों को निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन तब तक रामआसरे की मौत हो गयी। राजकुमार अपनी बेटी के विवाह की लग्न पत्रिका लेकर मप्र के लोहचरा गांव में अंकित पुत्र राजकुमार परिहार के यहां जा रहे थे। लेकिन इसी बीच यह हादसा हो गया और साथ बैठे साथी की मौत हो गयी। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।