अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में दावत खाने जा रहे दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालात देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना कायमगंज फर्रुखाबाद के अजमत गंज निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र सोनेलाल और गौरी शंकर पुत्र तोताराम दावत खाने के लिए अलीगंज जा रहे थे तभी अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हतसारी रोड तारा सिंह डिग्री कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र सोनेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल गौरी शंकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया वहीं मृतक जितेंद्र के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश